UPSC CAPF Recruitment 2019: सीएपीएफ में आवेदन की आज आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स यानी सीएपीएफ 2019 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के 323 पदों पर आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। जिन उम्म्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह UPSC की आधिकारिक वेबसाइटपर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण
इस परीक्षा के माध्यम से 323 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।  
बीएसएफ- 100
सीआरपीएफ -108
सीआईएसएफ -28
आईटीबीपी- 21
एसएसबी- 66 पद आरक्ष‍ित

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर नियुक्त‍ि के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

उम्र सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों  की उम्र सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल है।

लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त 2019 में किया जाएगा।

आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थ‍ियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना है जबकि एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थ‍ियों को कोई भुगतान नहीं करना है, फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट-बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थ‍ियों का चयन लिखित परीक्षा और एसएसबी टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर अप्लाई कर सकते है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News