UPSC ने जारी किया असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन, जानें कब होगी परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 10:26 AM (IST)

नई दिल्ली- संघ लोक सेवा आयोग की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन  जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 7 सितंबर, 2020 तक शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

परीक्षा डेट
लिखित परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी- पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। परीक्षा में शामिल न होने वाले उम्मीदवार 14 सितंबर से 20 सितंबर तक अपने आवेदन वापस ले सकेंगे।

पद विवरण
इस साल CAPF में 209 पदों को भरने के ये परीक्षा आयोजित की जा रही है- जिसमें से 78 पद BSF के लिए, 69 CISF के लिए, 27 ITBP के लिए, 22 SSB के लिए, और CRPF के लिए 13 पद खाली हैं।

योग्यता
इसपर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।

चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। 

फीस
महिला, एससी, एसटी उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी उम्मीदवारों को 200 रुपये की फीस देनी होगी। 

एेसे करें अप्लाई
उम्मीदवार 7 सितंबर या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in और upsc.gov.in पर फॉर्म भर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News