UPSC 2019: यूपीएससी जल्द जारी कर सकता है NDA & NA एग्जाम की डिटेल्स

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन इस साल के नेशनल डिफेंस अकादमी & नौसेना अकादमी के सेकंड एडिशन की डिटेल्स अगस्त में जारी करेगा। अभी तक यूपीएससी जारी होने की तारीख 7 अगस्त बताई गई है। कैंडीडेट्स एग्जाम के लिए 9 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। जिन कैंडीडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर सबमिट कर सकते हैं।

Image result for apply students

इस एग्जाम के लिए लिखित परीक्षा 17 नवंबर 2019 (रविवार) को होनी तय हुई है। इस साल के नेशनल डिफेंस अकादमी & नावाल अकादमी के लिए एग्जाम देने वाले कैंडीडेट्स का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जब पूरा हो जाएगा तो UPSC की ओर से उन कैंडीडेट्स को एप्लीकेशन निकालने का मौका दिया जाएगा, जो एग्जाम नहीं देना चाहते।

Image result for NDA & NA

बता दें कि NDA & NA (II) एग्जाम आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में भर्ती के लिए कराया जा रहा है। ये भर्ती Indian Naval Academy Course के 144th कोर्स और 106th कोर्स के लिए की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News