UPJEE प्रवेश परीक्षा की डेट्स हुई जारी, नया सेशन नवंबर से होगा शुरू

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् की ओर से यूपी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (यूपीजेईई) के तारीखों का ऐलान सितम्बर माह में किया गया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डेट्स चेक कर सकते है। बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक का नया सेशन अब नवंबर से ही शुरू हो पाएगा।

PunjabKesari

ये है डेट्स
-कोविड-19 एपिडेमिक को देखते हुए यूपीजेईई-2020 की प्रवेश परीक्षाएं 12 सितम्बर 2020 से लेकर 15 सितम्बर 2020 तक करा ली जाएंगी। 
-इस बार 12 सितम्बर 2020 को इंजीनियरिंग और फार्मेसी के कोसों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
-अन्य कोर्सों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 15 सितम्बर 2020 को, दो शिफ्ट में आयोजित कराए जाने का फैसला किया गया है- पहले शिफ्ट की परीक्षाएं सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षाएं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इस बार केवल यही विद्यालय बनेंगे परीक्षा केंद्र
यूपीजेईई-2020 की प्रवेश परीक्षाओं के लिए केवल गवर्नमेंट और गवर्नमेंट एडेड विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एक परीक्षा कक्ष में केवल 24 अभ्यर्थियों को ही बैठाया जाएगा,इसके अलावा दो कमरे को रिज़र्व भी रखा जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News