इस दिन जारी हो सकता है यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 11:49 AM (IST)

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से जल्द ही यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी गई है। इस बार परिणाम 20 जून को घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 26 मई को तीन बजे से पांच बजे तक आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए छात्रों को तीन घंटे का समय दिया गया था। इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल 2019 को किया जाना था लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव कर दिया गया। परीक्षा में 100 अंक थे। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर, 2019 से शुरू हुई थी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा 931 केंद्रों पर हुई थी और इसमें 4,36,715 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लखनऊ में अभ्यर्थियों की संख्या 17,453 थी।

PunjabKesari

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News