UPCET 2021 Result: यूपी सीईटी 2021 परीक्षा का परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 12:35 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूपी सीईटी 2021 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जारी किए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने यूपी सीईटी परीक्षा में भाग लिया है, वे साइट पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। यूपी सीईटी परीक्षा का आयोजन 5 और 6 सितंबर 2021 को किया गया था। 

उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) के माध्यम से उत्तर प्रदेश के अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) और MMMUT में आयोजित होने वाली अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन मिलता है। नेशनल  टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर साल उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाता है। इसके तहत ग्रेजुएशन प्रोग्राम में BPharma (4-year), BBA (3-year), BDes (4-year), BPharma (4-year), BHMCT (4-year), BVoc (3-year), BFA (4-year), BFAD (4-year) MCA (Integrated) – 5-year और MBA (Integrated) – 5-year कोर्स आते हैं। मास्टर्स डिग्री की बात करें तो MCA (2-year), MCA (2-year), MBA (2-year), M.Sc (Maths), MSc (Physics) और MSc (Chemistry) कोर्स शामिल हैं।

UP CET Result 2021: इन स्टेप्स से चेक करें परिणाम

  • उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे चेक कर लें।

UP CET Result 2021: डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News