डीयू में आवेदन करने वालों में दूसरे नंबर पर यूपी बोर्ड के छात्र

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2018-19 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्राप्त होने के बाद बोर्ड वार जो डाटा निकल कर आया है उसमें सबसे अधिक आवेदन सीबीएसई से प्राप्त हुए हैं। जबकि दूसरे स्थान पर इस बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से परीक्षा पास करने वाले 22,266 छात्रों ने आवेदन किया है।

इसके बाद तीसरे स्थान पर हरियाणा बोर्ड के छात्रों की संख्या 10,858 है,तो चौथे नम्बर पर काउंसिल फोर द इंडियन स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन के छात्रों ने आवेदन किया है। बिहार बोर्ड से इस बार 7573 छात्रों ने आवेदन किया है, जबकि राजस्थान के 3856 छात्रों ने दाखिले के लिए फॉर्म भरा है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से 12वीं पास करने वाले छात्र डीयू में दाखिले के लिए आवेदन करने वालों में संख्या के मामले में सातवें स्थान पर हैं और कुल 2369 छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया है। सबसे कम 245 छात्र मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News