UP Board Date Sheet : यूपी बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं परीक्षाओं की डेटशीट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 03:46 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने बुधवार को बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल (10वीं) व इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 10 मई और इंटर की परीक्षाएं 12 मई तक समाप्त होंगी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने खुद बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट का ऐलान किया है।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में 29,94,312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,9,501 परीक्षार्थी भाग लेंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल मिलाकर 56 लाख 3 हजार 813 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि परीक्षा की तारिखों की घोषणा समय से कर दी गई हैं। छात्र-छात्राओं को एग्जाम की तैयारी के लिए दो महीनों का समय है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा को एक पर्व मानते हुए पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ इसमें शामिल होने का संदेश दिया है। हालांकि परिणाम कब तक आएगा इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News