UP Board 2020: 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं हुई स्थगित, चेक करें डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने भारी ठंड के कारण प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल-कालेज 20 दिसंबर तक बंद कर दिए हैं। इसके चलते यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिक परीक्षाएं भी स्थगित कर दी है। अभी नई तारीखें घोषित नहीं की गई हैं। दरअसल गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों व कॉलेजों को 20 दिसंबर 2019 तक बंद करने का आदेश दिया गया है। ये आदेश जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी किया गया है।

Image result for board exams

वर्ष 2020 की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 55 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। शैक्षिक सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षाओं की समय सारिणी परिषद की वेबसाइट पर अपलोड है। परीक्षाएं एक साथ 18 फरवरी 2020 को शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 मार्च 2020 को खत्म होंगी। 

आपको बता दें कि UP Board Inter Practical exam 2020 15 दिसंबर से 13 जनवरी तक दो चरणों में कराने की घोषणा हुई थी।  पहले चरण में 15 से 29 दिसंबर तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, देवीपाटन व बस्ती मंडलों में प्रैक्टिकल होने थे।

ऐसे करें चेक 
यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी चेक करने के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर upmsp.edu.in जाकर देख सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News