कोरोना वायरस के कारण यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन केंद्रों के लिए जारी किये निर्देश

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 11:13 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन के बीच सतर्कता बरतते हुए गाइडलाइन जारी किये हैं। बोर्ड सचिव ने सभी जिलों के डीआईओएस, मूल्यांकन केंद्र के मुख्य नियंत्रक, उप मुख्य नियंत्रक और प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर मूल्यांकन के दौरान दो परीक्षकों को बैठाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।

ये व्यवस्था होगी जारी 
बोर्ड ने दो परीक्षकों को कम से कम एक मीटर की दूरी पर बैठाने की व्यवस्था,मूल्यांकन केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल और सैनिटाइजर की व्यवस्था, मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों व कर्मचारियों में खांसी, जुखाम या बुखार की शिकायत पर तत्काल उपचार व्यवस्था आदि निर्देश जारी किये है। ऐसे कर्मचारियों या शिक्षकों को तत्काल मूल्यांकन कार्य से हटाए जाने का भी निर्देश दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News