UP Board Exam : अब तक 5,87,335 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 234  नकलची पकड़े

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 04:59 PM (IST)

प्रयागराज :  एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की गत सात फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा में अब तक 5,87,335 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी जबकि अलग-अलग जिलों में 234 को नकल करते हुए पकडा गया।  बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के गुरुवार को संपादित हुई हाईस्कूल में 86 और इंटरमीड़एिट की परीक्षा में 3039 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

 उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीड़एिट की संपादित परीक्षाओं में अब तक 234 परिक्षार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। शुक्रवार को संपादित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक छात्रा समेत तीन परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये। हाईस्कूल में दो छात्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक छात्रा को नकल करते पकडा गया।  परीक्षा के दौरान अब तक प्रदेश में विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक, केन्द्र व्यवस्थापक और प्रबंधक के खिलाफ 34 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News