UGC NET 2021: UGC NET दिसंबर और जून सेशन परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब से हैं एग्जाम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 05:15 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: UGC NET परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई है। इस बार दिसंबर 2020 और जून 2021 सेशन की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दो शिफ्टों में किया जाएगा। इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिस जारी कर बताया है कि यूजीसी नेट 2021 परीक्षा के लिए छात्रों को आवेदन करने का एक और मौका दिया जा रहा है। 

जिन छात्रों ने अभी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे 5 सिंतबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 सितंबर 2021 तय की गई है। करेक्शन के लिए 7 से 12 सितंबर कर विंडो खोली जाएगी। 

कितनी है आवेदन फीस
जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए- 1000 रुपए
आरक्षित श्रेणी जैसे ओबीसी, EWS में आने वाले उम्मीदवारों के लिए- 500 रुपए
इसके अलावा एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर कटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन फीस के रुप में 250 रुपए देने होंगे।

देश भर के यूनिवर्सिटी और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर की योग्यता हासिल करने के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) का आयोजन करता है। यह परीक्षा साल में दो बार, आमतौर जून और दिसंबर, में होता है। एग्जामि पैटर्न की बात करें तो इसमें दो पेपर होते हैं। जिनमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे की होती है। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए Application Form के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब New Registration के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल, ईमेल और अन्य जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब लॉग इन कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें, फोटो और साइन को अपलोड करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News