UGC NET December 2019: एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 10:02 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को यूजीसी नेट दिसम्बर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 2 से 6 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। एनटीए द्वारा जारी की गई एक सूचना में बताया कि इस वर्ष दिसम्बर में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 10 लाख 34 हजार 869 छात्रों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा 84 विषयों में कम्प्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) माध्यम में आयोजित की जाएगी। 

तय मानकों के हिसाब से इस परीक्षा में मेरिट में आने वाले अभ्यर्थी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य होंगे। जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए अभ्यर्थियों को चुने जाने पर दो साल तक उन्हें अनुसंधान के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में प्रतिमाह एक निश्चित राशि प्रदान की जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट व यूजीसी एनटीए की संयुक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरना होगा।

यदि उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहा और डिटेल में कोई भी गलती नजर आ रही है तो कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर आपत्ति जता सकते है। एनटीए केवल 9 से लेकर 16 नवंबर 2019 के बीच इस तरह के प्रश्नों पर विचार करेगा। एडमिट कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है जिस पर परीक्षा से जुड़ी हर तरह की जानकारी होती है।  

ऐसे करें डाउनलोड
स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए की विभाग की वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News