UGC NET 2019: फॉर्म में सुधार प्रक्रिया शुरू ,14 अप्रैल तक करें करेक्शन

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) में नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के लिए भरे गए आवेदन पत्रों में सुधार की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया एक सप्ताह तक जारी रहेगी। जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट टेस्ट के लिए आवेदन किया है अगर वह अपने आवेदन पत्र में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन करना चाहते हैं, तो वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से सुधार कर सकते हैं। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए थे कि अगर कोई भी उम्मीदवार दो फॉर्म को भरेगा तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। 

बता दें नेट परीक्षा सीबीटी मोड में 20 जून से शुरू होगी। जो 21, 22, 24 और 28 जून तक चलेगी। नेट परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूजीसी नेट एप्लीकेशन करेक्शन लिंक पर क्लिक कर अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। नेट एग्जाम दो पालियों में आयोजित की जाएगा और सुबह की शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5.30 तक चलेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News