UGC NET 2019 :  इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड , ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड 27 मई को जारी किए जाएगें। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा देनी है वह एनटीए की वेबसाइट पर जाकर  ntanet.nic.in पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि जून में आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए के लिए ऐडमिट कार्ड 15 मई को जारी होने थे लेकिन 15 मई को एक नोटिफिकेशन जारी कर एनटीए ने ऐडमिट कार्ड जारी करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया था अब  सोमवार 27 मई को ऐडमिट कार्ड सुबह 11 बजे के बाद जारी कर दिए जाएंगे। 
PunjabKesari
इस बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 20 जून से हो रहा है ये परीक्षा 20,21,24,25,26,27 और 28 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदकों को कुल 180 मिनट का समय मिलेगा।दो पेपर्स के बीच में कोई ब्रेक नहीं मिलेगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा।  पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 तक किया जाएगा। वहीं रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च को शुरू हुई थी जो 30 मार्च 2019 तक चली थी। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर  जाएं।
Download Admit Card' लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स भरें।
लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News