UGC NET 2018: पहली बार बदला परीक्षा पैटर्न,11.48 लाख छात्रों ने दिया एग्जाम

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई ने देश के 91 शहरों में रविवार को यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया। सीबीएसई द्वारा 7वीं यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान 84 विभिन्न विषयों में परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए कुल 11,48,235 उम्मीदवार ने पंजीकरण किया था। पहली बार इतनी बड़ी सख्या में यूजीसी नेट के लिए आवेदन आए हैं। सीबीएसई ने देश भर में 2082 परीक्षा केंद्र बनाए थे। परीक्षा के लिए इन केंद्रो में 2082 पर्यवेक्षक अधिकारी और 675  बोर्ड के अधिकारियों को नियुक्त किया गया था।

सीबीएसई ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सफलतापूर्वक और सुचारू रूप से परीक्षा आयोजित की गई। यूजीसी नीति के अनुसार दोनों परिक्षाओं में क्वालीफाइंग 6 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले आवेदक को नेट योग्यता घोषित की जाएगी। योग्य उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र यूजीसी द्वारा जारी किए जाएंगे। पहली बार नये पैटर्न से सिर्फ दो पेपर की परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षार्थियों की मानें तो पहले के मुकाबले पेपर को और भी कठिन कर दिया गया है। तीन की जगह दो पेपर होने से छात्रों की परीक्षा कम समय में हो गयी जिससे उनको एक तरफ राहत मिली तो दूसरी तरफ दोनों ही पेपर काफी टफ होने से परेशानी हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News