UGC ने बढ़ाई JRF और SRF रिसर्च के लिए फेलोशिप राशि, अब मिलेगें इतने रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और सीनियर रिसर्च फेलोशिप (एसआरएफ )की योजना के तहत दी जाने वाली राशि में वृद्धि की है । यूजीसी के सचिव रजनीश जैन की ओर से 3 जून 2019 को जारी सूचना के अनुसार, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान (यूजीसी नेट) में जेआरएफ की मौजूदा राशि को 25,000 रूपये प्रतिमाह से बढ़कर 31,000 रूपये प्रतिमाह करने को मंजूरी दी गई है।  

इसी प्रकार से विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान (यूजीसी नेट) में एसआरएफ की मौजूदा राशि को 28,000 रूपये प्रति माह से बढ़ाकर 35,000 रूपये प्रति माह करने को मंजूरी दी गई है ।  यूजीसी के नोटिस के अनुसार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 26 फरवरी 2019 को आयोजित 539वीं बैठक में विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान में जेआरएफ और मानविकी और सामाजिक विज्ञान में एसआरएफ संबंधी योजना के तहत फेलोशिप की राशि की संशोधित दरों को मंजूरी दे दी । ये संशोधित दरें एक जनवरी 2019 से लागू होंगी । इसमें कहा गया है कि मकान किराया भत्ता 8 प्रतिशत, 16 प्रतिशत और 24 प्रतिशत की संशोधित दरों पर शोधार्थी के कार्यस्थल के अनुसार भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार देय होगा । अन्य नियम एवं शर्ते विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत जेआरएफ दिशा निर्देशों के अनुसार समान रहेंगी ।      


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News