यूजीसी ने दिए भत्ते और एरियर रिलीज करने के निर्देश

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 11:45 AM (IST)

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी केंद्रीय विवि के कुलसचिवों, प्रिंसिपलों को पत्र भेजा है। पत्र में शैक्षिक व गैर-शैक्षिक कर्मचारियों को सातवे वेतन आयोग के नए निर्धारित वेतनमान के अनुसार लागू भत्ते और एरियर अविलंब रिलीज (भुगतान) करने के निर्देश दिए हैंं।

 
साथ ही संस्थानों में दिए जा रहे वेतन और संबंधित भत्तों की जानकारी के संबंध में एक  वित्तीय रिपोर्ट सौपने का आदेश दिया है। वहीं, सरकार ने भी यह कहा है कि यदि शिक्षकों और कर्मचारियों को दिए जाने वाले भत्तों में विलंब होगा तो सरकार संस्थानों की मान्यता पर सवाल खड़ा कर सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News