टीकाकरण में सहयोग न करने पर दो स्कूलों को लगाया जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 01:07 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र की दो स्कूलों पर मिजल्स रूबैला टीकाकरण में सहयोग नहीं करने पर जिला अधिकारी ने दस-दस हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।   


जिले के सदर तहसील स्थित मरियम ओरिएंटल स्कूल बेनीगंज चुंगी तथा सारा चिल्ड्रन गार्डन स्कूल ढालगर टोला द्वारा टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग न करने पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा दोनों स्कूलों पर दस-दस हजार का जुर्माना लगाया गया है साथ ही स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि क्यों न उपरोक्त दोनों स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाए।  गौरतलब है कि प्रदेश में 26 नवंबर से 10 जनवरी तक मिजल्स रुबैला का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को मिजल्स रुबैला का टीका लगाया जाना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News