तेलंगाना बोर्ड की 11वीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 03:22 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट के 11वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट आ गया है। यह रिजल्ट आज सुबह 9 बजे घोषित किया गया। आपको बता दें कि तेलंगाना बोर्ट ने इंटर के पहले और दूसरे साल के लिए 28 फरवरी 2018 से लेकर 19 मार्च 2018 तक परीक्षाएं करवाई गई थीं। विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.examresults.net/telangana/ पर क्लिक करके देख सकते हैं।


तेलंगाना में 11वीं की परीक्षा में कुल 4,55,789 परीक्षार्थी बैठे थे जिसमें से 62.35 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। जिसमें 69 प्रतिशत लड़कियां और 55.66 प्रतिशत छात्र लड़के हैं। वहीं, 12वीं की बात करें तो परीक्षा देने वाले 4,29,398 परीक्षार्थियों में से 67.25 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जिनमें 73.2 प्रतिशत लड़कियां और 61 प्रतिशत लड़के हैं।


बता दें कि तेलंगाना स्टेट बोर्ड दो हिस्सों में बंटा हुआ है। तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एसएससी परीक्षा या 10वीं की परीक्षा आयोजित करता है जबकि तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन 11वीं और 12वीं की इंटर की परीक्षा आयोजित करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News