Delhi Nursery Admission आज स्कूल जारी करेंगे आवेदन करने वालों की सूची

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्ली : राजधानी के तकरीबन 1700 निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों में 2019-20 सत्र के नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में दाखिले के लिए जनरल कैटेगरी की 75 फीसदी सीटों(1.25 लाख) पर आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी को पूर्ण हो गई थी। तबसे अभिभावक स्कूलों द्वारा चुने गए बच्चों की पहली लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं जोकि 4 फरवरी को प्रस्तावित है। निदेशालय की 26 नवम्बर 2018 को नर्सरी दाखिला प्रक्रिया 2019 के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार 21 जनवरी यानि आज सभी स्कूलों को जनरल क ैटेगरी में 15 दिसम्बर 2018 से 7 जनवरी 2019 तक आवेदन करने वाले बच्चों की सूची जारी करनी है। इसके बाद स्कूल तय मानकों के अनुसार बच्चों को दिए गए प्वाइंट्स की सूची 28 जनवरी को अपनी-अपनी वेबसाइट्स, नोटिस बोर्ड पर जारी करेंगे।

उसके उपरांत 4 फरवरी को स्कूलों द्वारा दाखिले के लिए योग्य चुने गए बच्चों की पहली सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे बच्चों की भी सूची जारी की जाएगी जिन्हें वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। यह बच्चे पहली सूची में जारी किए गए बच्चों के दाखिला न लेने की स्थिति में स्कूल द्वारा दाखिले के लिए बुलाए जाएंगे। 4 फरवरी को पहली सूची जारी होने के बाद अभिभावक स्कूल से संबंधित अपनी समस्याएं संबंधित स्कूल को 5 फरवरी से 12 फरवरी बता सकेंगे। आपको बता दें कि जनरल कैटेगरी की दूसरी सूची 21 फरवरी को जारी की जाएगी और तीसरी सूची 15 मार्च को जारी की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News