जेईई मेन परीक्षा फार्म भरने की आज लास्ट डेट, जानें कब है परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 06:07 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास दूसरे और तीसरे सत्र के लिए भी आवेदन करने का भी विकल्प है। परीक्षा के लिए शुल्क का भुगतान 24 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं। वहीं जेईई मेन सत्र का पहला सत्र 23 फरवरी से 26, 2021 तक आयोजित किया जाएगा।

रिवाइज्ड शेड्यूल
जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 23 जनवरी, 2021
ऑनलाइन पेमेंट करने की आखिरी तारीख- 24 जनवरी, 2021
करेक्शन विंडो जारी होने की तारीख- 27 जनवरी, 2021
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह में

ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं। 
अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रर करने के बाद ‘proceed to apply' लिंक पर क्लिक करें और ‘Fresh user' पर जाएं।
मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करें। डॉक्यूमेंट्स और फोटो स्कैन करें।
फीस भरकर सबमिट करें व प्रिंट आउट ले लें।

चार सत्रों में परीक्षा 
संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2021 चार सत्रों में आयोजित की जाएगी। जिसमें से पहला सेशन 23 से 26 फरवरी, 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा। दूसरा व तीसरा सेशन 15 से 18 मार्च और 27 से 30 अप्रैल, 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा। चौथा सेशन 24 से 28 मई, 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News