ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में अप्लाई करने का आज आखिरी दिन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 08:02 AM (IST)

नई दिल्ली : राजधानी के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस में प्रारंभिक कक्षाओं नर्सरी, एलकेजी और पहली में आवेदन करने का 21 फरवरी को अंतिम मौका है। आवेदन करने के लिए इच्छुक अभिभावकों के पास केवल बुधवार का दिन शेष है। शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रारंभिक कक्षाओं में ईडब्ल्यूएस और डीजी वर्ग के दाखिले के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में आरक्षित इस वर्ग की 25 प्रतिशत सीटों के लिये आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हो गई थी।

आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी तय की गई है और कंप्यूटराइज्ड पहला ड्रा 7 मार्च को जारी किया जाएगा। इसके साथ ही निदेशालय के दिशानिर्देश में आयुसीमा को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है। प्री-स्कूल यानी नर्सरी के लिये 3 से 5 वर्ष, प्री प्राइमरी यानी केजी के लिये 4 से 6 वर्ष और पहली कक्षा के लिये 5 से 7 वर्ष आयु सीमा तय की गई है। वहीं आयु सीमा तय करने में मानक के तौर पर 31 मार्च 2018 तिथि को लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News