TN Medical MBBS 2019: दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट हुई जारी, श्रुती ने किया टॉप

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 10:29 AM (IST)

नई दिल्ली: सेलेक्शन कमेटी फॉर मेडिकल एडमिशन की ओर से तमिलनाडु में MBBS और BDS में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इस बार परीक्षा में तिरुवल्लूर की श्रुती लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने NEET एग्जाम में 685 अंक हासिल किए थे। 

Image result for STUDENTS ADMISSION'

एमबीबीएस काउंसलिंग 8 जुलाई से शुरू होगी। रैंक लिस्ट जारी करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर ने कहा, 10% EWS कोटा से दाखिले लेने के लिए सोमवार को राज्य सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। राज्य सरकार MBBS दाखिलो में 69% रिजर्वेशन को फॉलो कर रही है। इस बार कुल 39,013 एप्लीकेशन्स में से 31,353 एप्लीकेशन्स क्वालीफाई हुई हैं। क्वालीफाई करने वाले आवेदकों में से 50% स्टूडेंट्स पुराने हैं। चयन समिति मेडिकल काउंसलिंग के लिए उपलब्ध 3,988 सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी, जिसमें से इस साल 562 सीट्स मैनेजमेंट कोटा के अंतर्गत आती हैं।  

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट tnmedicalselection.net पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News