ICSE, ISC Board Exams 2021: सेमेस्टर 1 परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, 15 नवंबर से एग्जाम शुरू

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 03:25 PM (IST)

एजुकेश डेस्क: CISCE ने ICSE, ISC बोर्ड परीक्षा 2021 सेमेस्टर 1 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। 10वीं और 12वीं छात्र-छात्राओं के लिए सेमेस्टर 1 का टाइम टेबल CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी हुआ है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इन परीक्षाओं में भाग लेना है, वह वेबसाइट पर जाकर पूरी डेटशीट चेक कर सकते हैं। 

परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू
जारी हुए शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए सेमेस्टर वन की परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होंगी। वहीं आईसीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं जहां 6 दिसंबर तक जारी रहेंगी, वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 16 दिसंबर को समाप्त होंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं सुबह 11 बजे से शुरू होंगी परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी। 12वीं की परीक्षा दोपहल 2 बजे शुरू होगी व परीक्षा की अवधि 1.5 घंटे की होगी। 

ICSE, ISC Board Exams 2021: ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
  2. वेबसाइट पर दिए गए टाइम टेबल के लिंक पर क्लिक करें।
  3. आपकी स्क्रीन पर एक PDF ओपन होगी।
  4. आप इसे डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं। 


डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें टाइम टेबल
ICSE Exam Time Table
ISC Exam Time Table


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News