यह स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहा

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 02:04 PM (IST)

राजगढ़ : शिक्षा खंड राजगढ़ के तहत पडऩे वाली प्राथमिक पाठशाला कनेच पिछले लगभग एक साल से सुर्खियों में है। इसका कारण है शिक्षा विभाग एवं इस विद्यालय में अध्यापकों व स्थानीय लोगों के बीच चल रहा विवाद। विवाद के कारण यहां के छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। यहां इस समय लगभग डेढ़ दर्जन छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और पिछले काफी समय से यह स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहा है। अब इस अध्यापिका ने भी अवकाश पर जाने को लेकर जिलाधीश सिरमौर को एक शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत पत्र में यहां तैनात अध्यापिका ने लिखा है कि मैं इस स्कूल में एकमात्र शिक्षिका हूं और मुझे स्लिप डिस्क की समस्या है। इस कारण मुझे अक्सर छुट्टी पर रहना पड़ता है।

12 जुलाई को जब मैंने केंद्रीय अध्यापिका से छुट्टी मांगी तो उन्होंने मना कर दिया और पहले मैडीकल बनाकर लाने का हवाला दिया। उस समय स्कूल में एस.एम.सी. प्रधान और कुछ अभिभावक भी मौजूद थे। मैंने सभी के सामने यह कह दिया था कि मैं 13 जुलाई को स्कूल नहीं आ पाऊंगी क्योंकि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। एस.एम.सी. प्रधान व अभिभावकों ने भी केंद्रीय अध्यापिका से स्कूल के लिए 13 जुलाई को अध्यापक भेजने का आग्रह किया लेकिन उसे भेजा गया और 13 जुलाई को स्कूल समय पर नहीं खुल पाया। इस बारे में उन्हें एस.एम.सी. प्रधान को बताने के बाद केंद्रीय अध्यापिका स्कूल आईं और उसकेखिलाफ कुक से स्कूल बंद होने बारे बयान दर्ज करवाकर कार्रवाई की। अध्यापिका ने शिकायत में कहा है कि विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा कई बार प्रताडि़त किया गया है। यहां तक कि आकस्मिक अवकाश लेने के लिए भी मुझे यह हिदायत दी जाती है कि आपको 3 दिन पहले अपना अवकाश मंजूर करवाना पड़ेगा। अध्यापिका ने जिलाधीश से न्याय की गुहार लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News