Teacher''s Day पर ये शिक्षक होंगे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, मिलेगा नेशनल अवॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2017 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में आज का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर देश के प्राइमरी, मिडल और सेकेंडरी स्‍कूलों में काम करने वाले चुनिंदा टीचर्स को नेशनल अवॉर्ड से सम्‍मानित किया जाएगा। ये सम्‍मान टीचर्स डे के मौके पर दिल्‍ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में दिया जाएगा। जिन्हें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देश के कई शिक्षकों को नेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित करेंगे। सरकारी टीचर्स और CBSE द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूलों के टीचर्स, CISCE, सैनिक स्‍कूल, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति, सेंट्रल तिब्‍बतीन स्‍कूल एडमिनिस्‍ट्रेशन और एटोमिन एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे स्‍कूलों के अध्‍यापक शामिल होंगे। इस अवार्ड में हर राज्‍य के लिए अलग कोटा निर्धारित किया गया है। इस सम्‍मान समारोह का MHRD की वेबसाइट पर लाइव टेलीकास्‍ट भी किया जाएगा। सन् 1958 से इस दिन राष्ट्रपति द्वारा शिक्षकों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News