NEET-JEE के लिए नए नियम जारी, फॉलो न करना छात्रों को पड़ेगा भारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 10:15 AM (IST)

नई दिल्ली- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक होनी है। वहीं नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को किया जाना है। सुप्रीम कोर्ट ने इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस परीक्षाओं को लेकर अपना फैसला सुना दिया है। लेकिन अभी भी छात्र सोशल मीडिया पर परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।

NEET-JEE परीक्षा में प्रोटोकॉल के ये नियम

1. NEET-JEE परीक्षा में  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। यदि कोई उम्मीदवार दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश से इनकार कर दिया जाएगा।

2. परीक्षाओं के आयोजन से पहले और बाद में परीक्षा केंद्रों को साफ करने के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं, दिशानिर्देशों के अनुसार स्टाफ को नए मास्क और दस्ताने दिए जाएंगे।

PunjabKesari

3. कोरोना वायरस के कारण इस बात का खास ध्यान दिया जा रहा है कि छात्र एक साथ परीक्षा केंद्र पर न पहुंचे, ताकि भीड़ से बचा जा सके, इसलिए छात्रों को रिपोर्टिंग के लिए टाइम स्लॉट दिए जाएंगे।

4. सभी स्टाफ सदस्यों और उम्मीदवारों की चेंकिंग थर्मल स्क्रीनिंग से की जाएगी। अगर किसी भी कर्मचारी और उम्मीदवार का तापमान सामान्य तापमान से ऊपर देखा जाता है, वह अलग कमरे में परीक्षा देगा।

PunjabKesari

5. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय, उम्मीदवारों को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा। इसी के साथ परीक्षकों की कक्षा में घूमने की प्रक्रिया को कम से कम रखा जाएगा। 

6. परीक्षा केंद्र में सेंटर की ओर से पानी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। कैंडिडेट्स को पर्सनल वाटर बॉटल लानी होगी।

ये है सबसे जरूरी बातें
मास्क  पहनना जरूरी होगा
हाथों में पहनने होंगे दस्ताने
पारदर्शी पानी की बोतल
50 ml का हेंड सैनिटाइजर
परीक्षा से संबंधित डॉक्यूमेंट्स (जैसे- एडमिट कार्ड, ID कार्ट और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स)
नकल रोकने के लिए मेटल डिटेक्टर से छात्रों की जांच होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News