CBSE: दूसरी बार स्कूल का फॉर्म भरा तो पकड़े जाएंगे

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली: रजिस्ट्रेशन के समय ही स्कूल का एफिलिएशन नंबर और यूजर आईडी मांगे जाने से सीबीएसई में दूसरे स्कूलों से फॉर्म भरने वाले छात्र इस बार पकड़े जाएंगे। इसी आधार पर 9वीं और 11वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन होने के बाद उनकी जांच परीक्षा फॉर्म भरने के समय भी होगी। 

जिस स्कूल से जो छात्र रजिस्टर्ड होंगे, उन्हें उसी स्कूल से परीक्षा फॉर्म भरना होगा। अगर कोई छात्र दूसरे स्कूल से फार्म भरता है तो इसकी जानकारी बोर्ड को हो जायेगी। ऐसे में छात्र का परीक्षा फॉर्म इनवैलिड हो जायेगा। बोर्ड के एक अधिकारी की मानें तो जिन स्कूलों को सीबीएसई ने यूजर आइडी और पासवर्ड दिया है। उन्हीं स्कूलों के छात्रों का रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जायेगा। 

PunjabKesari

2020 में बोर्ड परीक्षा के लिए 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू हो जायेगी। सीबीएसई नये एफिलिएटेड स्कूलों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड देगा। इसकी सूचना जल्द ही स्कूलों को दी जायेगी। जिन स्कूलों को हाल में बोर्ड ने मान्यता दी है, उन्हें यूजर आईडी और पासवर्ड उनके संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News