CBSE ने जारी किए JEE Main Paper II के नतीजे, एेसे करें चैक

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन(जेईई)  पेपर-2 के परिणामों की घोषणा कर दी है । सीबीएसई द्वारा JEE Main 2018 results के अंतर्गत JEE Main Paper I और JEE Main Paper II के स्कोर अलग-अलग घोषित किए जाने थे। बोर्ड ने अपने नतीजे cbse.nic.in पर जारी किए हैं ।

अब उम्मीदवार पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार पेपर 2 के रिजल्ट jeemain.nic.in पर भी
चैक  किए जा सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल को किया गया था। इससे पहले सीबीएसई जेईई मेन पेपर -1 और AIR All India Ranks JEE Main results 2018 की घोषणा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर की थी। स्टूडेंट्स विभाग की अॉफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना परिणाम देख सकते है।

एेसे करें चैक 
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
उसके बाद JEE Main Paper I and Paper II Results पर क्लिक करें। 
अपनी जन्म तारीक तय फॉरमेट में लिखें। 
जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चेक कर लें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News