आज नहीं जारी होगा हिमाचल बोर्ड का परिणाम, बोर्ड ने दी सूचना

Sunday, Apr 21, 2019 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 2019 के परिणाम जल्द ही जारी हो सकते है। बता दें कि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट की तारीख तय नहीं हुई है फ़िलहाल अभी मूल्यांकन कार्य चल रहा है। रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे। 

इस बार 12वीं की परीक्षा में 1 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। परीक्षा 6 मार्च से  29 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस दौरान 12वीं के तीनों स्‍ट्रीम कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स की परीक्षा आयोजित हुई थी। हिमाचल प्रदेश बोर्ड के अधिकारियों ने यह सूचना दी है कि रिजल्ट आज जारी नहीं किया जा रहा है लेकिन जल्द ही हिमाचल बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया जायेगा। 
 

ऐसे कर पाएंगे चेक 
रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें  
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


 

bharti

Advertising