इस स्कूल ने बनाया नया नियम, मेरिट के आधार पर तय की गई ड्रेस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2017 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्ली : केरल के एक स्कूल में ऐसा नियम निकाला गया है जिसे लेकर पूरे देश में विवाद छिड़ गया है। दरअसल, यहां बच्चों के मेरिट के हिसाब से ड्रेस कोड बदला जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केरल में स्थित अल फारूक इंग्लिश मीडियम स्‍कूल में पढ़ाई में तेज और कमजोर बच्चों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड निर्धारित कर दिए गए हैं। इसके मुताबिक, जो बच्चे पढाई में तेज हैं उन्हें सफ़ेद रंग की ड्रेस पहनने को कहा गया है और जो बच्चे पढाई में कमजोर हैं उन्हें रेड स्‍ट्राइप्‍स वाली ड्रेस पहनने को कहा गया है।

स्‍कूल के इस कदम के बाद अभिभावकों ने राज्‍य शिक्षा विभाग से शिकायत लगाई है। अब ये खबरें भी आ रही हैं कि हंगामे के बाद स्‍कूल प्रशासन ने इस फैसले को वापस लिया है।स्‍कूल ने कहा है कि ये कदम इसलिए उठाया गया जिससे पढ़ाई में कमजोर छात्रों की पहचान की जा सके और उन्‍हें मोटिवेट किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News