यहां शिक्षक न होने से बच्चों का भविष्य अंधेरे में

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 03:28 PM (IST)

सुरंगानी : शिक्षा खंड सुंडला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलेई में पिछले कई वर्षों से टी.जी.टी. नॉन मैडीकल व बॉयो प्रवक्ता के पद खाली चल रहे हैं जिसके चलते इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग 300 से भी अधिक बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा के लिए तरसना पड़ रहा है जिससे उन्नत व उच्च शिक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है। इस पाठशाला में स्थानीय पंचायत के बच्चों के साथ-साथ अन्य पंचायतों के भी बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं लेकिन स्टाफ की कमी के चलते बच्चों को वे शिक्षा नहीं मिल पा रही है जिसकी इन बच्चों व अभिभावकों ने उम्मीद लगाई थी।

एस.एम.सी. अध्यक्ष दलीप सिंह व अभिभावकों में प्रकाश चंद, चैन लाल, प्रेम लाल, तोखा राम, तिलक राज, हरदेव सिंह, चंचलो कुमारी, सीमा देवी, संतोष कुमारी, बीना देवी, शिवदेई, गोरखी, प्यार सिंह, रमेश कुमार व पवन कुमार आदि ने बताया इस स्कूल में दूरदराज से काफी बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं लेकिन अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों के कारण उन्हें वह शिक्षा नहीं मिल पा रही है जिसकी लोगों ने उम्मीद लगाई थी जिस वजह से अभिभावकों में अपने बच्चों के भविष्य की ङ्क्षचता सताने लगी है। क्षेत्र के हर वर्गों के लोगों सहित पंचायत के पदाधिकारियों व एस.एम.सी. के पदाधिकारियों ने सरकार व विभाग से गुहार लगाई है कि स्कूल में खाली पड़े अध्यापकों के पदों को शीघ्र भरा जाए ताकि क्षेत्र का हर बच्चा बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News