इस कॉलेज की फाइनल समैस्टर की रद्द परीक्षाएं 9 से होंगी शुरू

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 09:47 AM (IST)

अमृतसर : खालसा कॉलेज में अकैडमिक माहौल को पुन: ट्रैक पर लाने के लिए 2 मई को होने वाली फाइनल समैस्टर की परीक्षाएं जो रद्द कर दी गई थीं, अब 9 मई से शुरू होंगी। इसके अलावा जो विद्यार्थी अपने लैक्चर पूरे नहीं कर सके, वह 4 से 7 मई तक अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर लैक्चर पूरे कर सकते हैं। कॉलेज की ओर से जारी प्रैस विज्ञप्ति में बताया गया कि कालेज के विद्यार्थियोंको एस.एम.एस. और नोटिस बोर्डों द्वारा अवगत करवाने के लिए स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कॉलेज में विद्यार्थी हरप्रीत सिंह की ओर से की गई आत्महत्या उपरांत रोष प्रदर्शन के कारण परीक्षाएं रद्द की गई थीं। खालसा मैनेजमैंट की ओर से विद्यार्थी हरप्रीत सिंह की आत्मिक शांति के लिए आज कालेज कैंपस में स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ आरंभ किया गया, जिसका भोग 5 मई दोपहर 12 बजे अरदास उपरंत रागी जत्थों की ओर से कीर्तन उपरांत पड़ेगा।  कौंसिल के प्रधान सत्यजीत सिंह मजीठिया और ऑनरेरी सचिव रजिंद्र मोहन सिंह छीना ने बताया कि विद्यार्थी हरप्रीत सिंह की मौत का बड़ा गहरा धक्का लगा है जोकि कालेज के लिए पूरा न होने वाले घाटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News