NEET 2018 के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड, फुल स्लीव पहन नहीं दे पाएंगे परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली : देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए सीबीएसई की ओर से 6 मई को नीट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने की प्रकिया शुरु हो चुके है। एग्जाम के समय किसी भी तरह की परेशानी से बचने के और नकल को रोकने के लिए भी कड़े प्रंबध किए गए है। 

एग्जाम के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड 
सीबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, परीक्षा केंद्र के अंदर जिन चीजों के लाने पर प्रतिबंध रहेगा, उसकी सूची भी जारी कर दी गई है।  सीबीएसई ने परीक्षार्थियों के लिए जो ड्रेस कोड लागू किया है, उसके अनुसार परीक्षा में लाइट कलर की हाफ बाजू की कमीज ही पहनकर आना होगा। कमीज के बटन भी छोटे होने चाहिए। बटन बड़े होने पर या उसमें ब्रोच, फूल, बैज होने पर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं आने दिया जाएगा। आधी बाजू की कमीज के साथ पतलून या सलवार ही पहनी जा सकेगी। यदि कोई परीक्षार्थी परंपरागत पोशाक में आता है तो उसे इसकी सूचना एक घंटा पहले देनी होगी, ताकि उसकी जांच ठीक प्रकार से की जा सके। 

इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध 
ऊंची एड़ी के सैंडिल या जूते पहनकर आने पर एंट्री नहीं मिलेगी। 

किसी भी तरह की मुद्रित या लिखित सामग्री, पैंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, पेन ड्राइव, इरेजर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड आदि पहनकर आने पर भी एंट्री नहीं मिल पाएगी। 

टोपी, बेल्ट, बटुआ, हैंडबैग, घड़ी/कलाई घड़ी, कैमरा, पानी की बोतल आदि पर भी प्रतिबंध रहेगा। 

कंगन, अंगूठी, झुमका, कान के बुंदे, पिन, चेन, हार, पेंडेंट, बैज व ब्रोच पहनकर आने पर भी एंट्री नहीं मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News