HPU ने बढ़ाई स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं के लिए फार्म जमा करवाने की तिथि

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 09:35 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म जमा करवाने की एक बार फिर तिथि आगे बढ़ा दी है। सभी स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा कोर्स के अलावा एलएल.बी., एम. टी. ए./ एफ.वाई.आई.सी.टी.ए., बी.एच.एम., बी.ए.एलएल.बी. ऑनर्स प्रथम, तृतीय, 5वें, 7वें व 9वें सैमेस्टर रैगुलर और द्वितीय, चतुर्थ, छठे, 8वें, 10वें सैमेस्टर रि-अपेयर आदि परीक्षाओं में बैठने के लिए उम्मीदवार अब 3 नवम्बर तक बिना विलंब शुल्क के फीस जमा करवा सकते हैं।

इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे पहले बीते 17 अक्तूबर को विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फार्म जमा करवाने की तिथि 27 अक्तूबर तक बढ़ाई थी। स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं में बैठने के लिए परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ऐसे में इन परीक्षाओं में बैठने के लिए उम्मीदवारों को तय समय अवधि मेें ऑनलाइन फार्म भरने होंगे। विश्वविद्यालय के परीक्षा पोर्टल पर जाकर उम्मीदवार परीक्षा फार्म भर सकते हैं। विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं 20 नवम्बर से  शुरू होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News