रिजल्ट से पहले बच्चों को लगता है डर, मां-बाप को रखना चाहिए इन बातों का ध्यान

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्ली: एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स हमेशा काफी मेहनत करते हैं लेकिन रिजल्ट के दौरान हमेशा दवाब और टेंशन बनी रहती है। ऐसे में मां-बाप का फर्ज बनता है कि वह बच्चों को किसी भी दबाव में न आने दें। लेकिन अक्सर पैरेंट्स को एग्जाम के दौरान और उसके बाद रिजल्ट या कॉम्पिटीशन करने का तनाव देते रहते हैं। इससे बच्चे के तनाव में जाने की आशंका बढ़ जाती है। कई बार इससे उनकी परफॉर्मेंस पर भी फर्क पड़ता है। अगर पैरेंट्स कुछ बातों का ख्याल रखें तो बच्चों की मदद की जा सकती है।

आपको बता रहा है कि बोर्ड रिजल्ट आने तक पैरेंट्स किस तरह से बच्चों को रिजल्ट के डर से बचा सकते हैं...

पैरेंट्स के लिए आसान टिप्स

- सबसे पहला टिप्स बच्चों के साथ नरमी से बात करें।

- मां-बाप को बताना चाहिए कि् कोई भी एग्जाम जिंदगी से बड़ा नहीं होता। उसे हमेशा आगे बढ़ने लिए प्रोत्साहित करें। 

- उन्हें समझाएं कि अगर एक रास्ता बंद होता है तो दूसरा रास्ता खुलता है। इसलिए ये आखिर रास्ता है, ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए।

- कल क्या गलती की थी, उससे लर्निंग लें और आगे कोशिश करें कि वहीं गलती न दाेहराई जाए।

-कॉम्पिटीशन का डर हर बच्चे को होता है। क्योंकि उसके मुकाबला हजारों बेस्ट बच्चों से होता है। ऐसे में मां-बाप अपने बच्चे के साथ खड़े रहें। इसका अहसास भी बच्चे को होना चाहिए कि आप उसके साथ हैं।

- बच्चे के मन में हमेशा अच्छे नंबर लाने का दबाव होता ही है। ये दबाव कोई और नहीं, बल्कि खुद पैरेंट्स ही देते हैं। इसीलिए बच्चे पर बेतहाशा प्रेशर न बनाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News