एफिलिएटिड स्कूलों के अध्यापक इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं में करेंगे मूल्यांकन

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 12:16 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2019 में आयोजित होने वाली 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। एक तरफ जहां बोर्ड द्वारा तैयारी की जा रही हैं, वहीं उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर भी बोर्ड द्वारा तैयारियों को समय रहते अंतिम रूप दिया जा रहा है।

 

इस संबंधी बोर्ड द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी सरकारी, एडिड व एफिलिएटिड स्कूलों के अध्यापकों व लैक्चरर्स का विवरण 17 से 31 जनवरी तक बोर्ड की वैबसाइट पर अपडेट करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी एफिलिएटिड स्कूलों के अध्यापक व लैक्चरर्स कक्षा 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे लेकिन बोर्ड द्वारा इस मूल्यांकन के लिए एफिलिएटिड स्कूलों के अध्यापकों को तैनात करने के लिए कम से कम 5 साल का पढ़ाने का तजुर्बा होने की शर्त भी साथ में रखी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News