शिक्षकों ने आदेशों के बाद भी नहीं दी ज्वाइनिंग

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 02:14 PM (IST)

जोगिंद्रनगर : राजकीय उच्च पाठशाला खड़ीहार में आदेशों के बावजूद 2 अध्यापकों ने ज्वाइनिंग नहीं दी है। जानकारी के अनुसार टी.जी.टी. आर्ट्स के खाली पद  के लिए एक शिक्षिका ज्वाइनिंग पीरियड के अंतिम दिन ज्वाइनिंग करने पहुंची थी लेकिन जरूरी दस्तावेजों में किसी कमी के चलते उक्त दिन ज्वाइन नहीं कर पाई तथा उसके दूसरे दिन ही उक्त शिक्षिका अपने मनपसंद स्कूल में आदेश करवाने में कामयाब हो गई। स्कूल में एक अन्य पद को भी भरे जाने के आदेश हुए थे लेकिन उक्त शिक्षक ने भी पसंदीदा स्कूल में तैनाती ले ली है। जानकारों की मानें तो इस स्कूल में मौजूदा छात्र संख्या के अनुसार नियमों से अधिक अध्यापक तैनात हैं तथा नई तैनाती की जरूरत नहीं है। स्कूल को 10वीं का दर्जा हासिल है लेकिन 9वीं में एक छात्र तथा 10वीं में एक भी छात्र नहीं है। शिक्षकों की कमी के चलते अभिभावकों ने पहले ही बच्चों को स्कूल से निकाल लिया है। मौजूदा समय में स्कूल में 9वीं तक केवल 22 छात्र हैं तथा यहां 6 शिक्षक तैनात हैं जबकि एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी तैनात है। नियमों के अनुसार 22 छात्रों की संख्या वाले स्कूलों में 3 अध्यापक होने चाहिए लेकिन खड़ीहार स्कूल में तो हैडमास्टर समेत 6 अध्यापक तैनात हैं। ऐसे में पर्याप्त स्टाफ स्कूल में मौजूद है। स्कूल में छात्र संख्या के अनुसार अधिक स्टाफ मौजूद होने के बावजूद स्कूल में 2 अध्यापकों को ट्रांसफर आदेश से शिक्षा विभाग पर भी सवालिया निशान लगता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News