7वें वेतन आयोग को लेकर अध्यापकों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 05:19 PM (IST)

जयपुर : जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अध्यापकों ने अपनी सात सूत्री मांग को लेकर जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित शिक्षा संकुल से गांधी र्सिकल तक जूलुस निकालने की अनुमति नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया और सामूहिक गिरफ्तारी दी।   


थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि प्रशासन ने अध्यापकों को शिक्षा संकुल से गांधी र्सिकल तक रैली निकालने की अनुमति नहीं दी। करीब 500 अध्यापकों को सीआरपीसी की धारा 129 के तहत अलग अलग बसों में बैठाकर दूर स्थान पर छोड दिया गया।  उन्होंने बताया कि अध्यापक नई पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, विद्यालयों को समय में बदलाव करने, सातवें वेतनमान का 2016 से नगद भुगतान सहित सात सूत्री मांगों को लेकर रैली निकालना चाहते थे।       


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News