28 फरवरी तक नहीं मिलेगी शिक्षकों को छुट्टी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2017 - 01:21 PM (IST)

नई दिल्ली : स्कूलों में शिक्षकों की कमी को ध्यान में रखते हुए और समरेटिव मूल्यांकन में बेहद ख़राब रिजल्ट्स के चलते दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए इस आदेश के मुताबिक अगले साल 28 फरवरी तक सभी कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षकों को छुट्टियां नहीं दी जाएगी। इन शिक्षकों की छुट्टियां 4 माह तक के लिए ख़त्म कर दी गई है। इस निर्णय से शिक्षक सहमत नहीं है, कई शिक्षकों की मांग है कि इस निर्णय को जल्द से जल्द शिक्षा निदेशालय द्वारा वापस लिया जाना चाहिए।

शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी हुए सर्कुलर में कहा गया है कि शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण समय है। दिल्ली में पहले से ही शिक्षकों की कमी है। इसको ध्यान में रखते हुए कक्षा नौवीं से बारहवीं तक किसी भी शिक्षक को छुट्टी नहीं दी जा सकती। सर्कुलर में कहा गया है कि मेडिकल एमरजेंसी में छुट्टी चिकित्सा बोर्ड द्वारा ही प्राप्त होगी। इसके अलावा "आपातकालीन परिस्थितियों में, जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा छुट्टी को मंजूरी मिलेगी। गौरतलब है कि  दिल्ली के लगभग 1,100 स्कूलों में लगभग 17,000 शिक्षको के पद खाली हैं। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी इस आदेश के कारण शिक्षकों को छठ पर्व के लिए पूर्व में नियोजित अपने अवकाश को टालना पड़ा है। इस वजह से कई शिक्षक अपना आरक्षित टिकट रद्द करा इन दिनों स्कूल पहुंच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News