प्रमोशन को लेकर डीयू कुलपति को शिक्षकों का पत्र

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 10:34 AM (IST)

नई दिल्ली: डीयू में प्रमोशन को लेकर सघंर्ष कर रहे शिक्षकों ने डीयू के कुलपति प्रो. योगेश कुमार को पत्र लिखा। पिछले 10 से 15 वर्षों से डीयू में शिक्षकों का प्रमोशन नहीं हुआ है। शिक्षकों की मांग है कि जब अब नियुक्ति को लेकर विज्ञापन निकाल दिए गए हैं तो लंबे समय से एडहॉक पर काम कर रहे शिक्षकों को परमानेंट किया जाए। इस मुद्दे को लेकर कई बार शिक्षक सड़क पर भी उतर चुके हैं।

अकादमिक काउंंसिल के सदस्य प्रो. हंसराज सुमन का कहना है कि डीयू के विभागों और कॉलेजों में लगभग 2500 सहायक प्रोफेसरों का प्रमोशन लंबे समय से लटका है। जो एडहॉक टीचर्स 5 से 10 साल पहले परमानेंट हुए थे अब उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि अब उनकी एडहॉक सर्विस को काउंट नहीं किया जा रहा है। प्रो. सुमन ने बताया है कि सातवें वेतन आयोग में शिक्षकों की सेवा शर्तों में एडहॉक टीचर्स की सर्विस काउंट को ना जोडऩा, साथ ही माना जा रहा है कि एमफिल और पीएचडी की इंक्रीमेंट शामिल ना करना जैसी सेवा शर्तें आ रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News