Supreme Court लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट प्रोविजनल प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें क्लिक

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 11:47 AM (IST)

एजुकेशन डेस्कः सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट की लिखित परीक्षा के लिए प्रोविजनल प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट परीक्षा 2019 के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट, यानी, Sci.gov.in पर आज यानी 28 मार्च, 2019 को जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट 2019 के लिए आवेदन किया हैं, वे अब अपने लिखित परीक्षा के प्रोविजनल प्रवेश पत्र को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
 

 
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 फरवरी, 2019 में आमंत्रित किए गए थे। अब आयोग ने इसके लिए अनंतिम प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। हालांकि, आधिकारिक अधिसूचना में परीक्षा की तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है।


सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट 2019 लिखित परीक्षा प्रोविजनल प्रवेश पत्र को इस तरह करें डाऊनलोड-
आधिकारिक वेबसाइट यानी, Sci.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर, दिए गए परीक्षा के नाम वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब अपने "लिखित परीक्षा के लिए प्रोविजनल प्रवेश पत्र डाऊनलोड करें।"
अपना प्रोविजनल प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए एप्लिकेशन आईडी, जन्म तिथि और पंजीकृत ईमेल आईडी दर्ज करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका प्रवेश पत्र आपकी व्यक्तिगत मेल आईडी पर भेजा जाएंगा।
अपने प्रवेश पत्र का एक प्रिंट आउट परीक्षा के लिए सुरक्षित रख लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News