परीक्षा परिणाम में देरी से छात्र हुए नाराज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 05:22 PM (IST)

अलवर:  राजस्थान के अलवर की मत्स्य यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक व्यवस्था ठीक नहीं होने से छात्रों के परीक्षा परिणाम में हो रही देरी के कारण आज 15 छात्र आत्महत्या के लिए यूनिवर्सिटी की छत पर चढऩे के लिए मजबूर हो गए।  

जैसे ही इस बात का पता यूनिवर्सिटी प्रशासन और अन्य छात्र नेताओं को लगा तो हड़कंप मच गया। छात्र नेता भी यूनिवर्सिटी पहुंचे और छात्रों को मनाने की कोशिश की। यूनिवर्सिटी की छत पर चढ़कर कूदकर आत्महत्या करने वाले छात्रों का कहना है कि आज बीएड का फार्म भरने की आखिरी तारीख है, लेकिन स्नातक परीक्षा के बकाया प्रश्नपत्रों के परिणाम नहीं आने से उनका भविष्य चौपट हो रहा है। 

मत्स्य विश्वविद्यालय संघर्ष समिति के संयोजक विष्णु चावला ने बताया कि बीए फाइनल में बकाया प्रश्नपत्रों का परिणाम नहीं आने से सैकड़ों छात्रों का भविष्य खराब हो गया है। छात्रों को छत से उतारने का प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News