Jawaharlal Nehru University: हॉस्टल मैनुअल पर छात्रों ने की जेएनयू प्रशासन की निंदा

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जेएनयू प्रशासन के खिलाफ एक सप्ताह से चल रहे आंदोलन में रविवार को एक संयुक्त बयान में डीन ऑफ स्टूडेंट के कार्यालय, जेएनयू प्रशासन द्वारा प्रस्तावित ड्रॉफ्ट हॉस्टल मैनुअल और फीस वृद्धि को लेकर कड़े शब्दों में असंतोष व्यक्त किया है। इस बयान को जेएनयू छात्र संघ, आईसा, एआईएसएफ, बापसा, बासो, कलेक्टिव, सीआरजेडी, डीएसएफ, हसरतें, एचएफजी, एनएसयूआई और एसएफआई ने संयुक्त रूप से जारी किया है।  

Related image

बयान में छात्र संगठनों ने कहा कि ड्रॉफ्ट हॉस्टल नियमावली में हॉस्टल कफ्र्यू टाइमिंग, ड्रेस कोड, असंतोष व्यक्त करने पर बड़े पैमाने पर जुर्माना आदि प्रावधानों ने विवि. प्रशासन जेएनयू को जेल बनाना चाहता है। नियमावली में मनमाने ढंग से हॉस्टल मेस बिल में वृद्धि की गई है। प्रशासन इस नियमावली से आॢथक रूप से पिछड़े छात्रों को बाहर करना चाहता है, यह निंदनीय है। इससे भी ज्यादा निंदनीय जेएनयूएसयू को आईएचए की संपूर्ण निर्णय लेने की प्रक्रिया से बाहर करने का चयन करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News