बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्रों को मिलेंगे 51 हजार रुपए

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 10:15 AM (IST)

भिवानीः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अब बोर्ड की परीक्षा में प्रथम आने वाले छात्रों को 51 हजार रुपए की राशि इनाम स्वरुप देगा।   बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर की चंडीगढ में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि न केवल प्रथम बल्कि द्वितीय आने वाले छात्र को भी बोर्ड इनाम स्वरुप 31 हजार रुपए की राशि देगा जिससे छात्रों का हौंसला बढ़ेगा और अधिक अंक लाने के लिए बच्चे मेहनत करेंगे। उन्होंने बताया कि बोर्ड के नियमानुसार यह भी व्यवस्था की गई है कि जिन बच्चों के अंक बराबर होगें उन्हें भी ईनाम की पूरी राशि दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News