एसटीएफ करेगी परीक्षा केंद्रों की निगरानी

punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2018 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्ली : नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में आगामी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए एक दर्जन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की निगरानी में होंगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए सभी 71 परीक्षा केंद्रों पर एक-एक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट तैनात किए जा रहे हैं जबकि परीक्षा केंद्र के सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।  उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 54855 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिसमें हाई स्कूल के 32197 और इंटरमीडिएट के 22658 परीक्षार्थी शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा के दौरान हाई स्कूल के 23922 संस्थागत और 1275 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 21136 संस्थागत और 1522 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News