UPSC के इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की नियुक्ति के लिए  नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त को किया जाएगा। सीएपीएफ की इस नियुक्ति के लिए कैंडिडेट 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस पद के लिए आवेदन करना है वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in. पर जाकर कर सकते है। गौरतलब है कि सीएपीएफ के तहत यूपीएससी के द्वारा बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप-ए) के पदों पर भर्तियां निकली है। 

शैक्षिक योग्यता 
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली होनी चाहिए। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2019 है। 

आवेदन फीस
सामान्य आवेदकों को 200 रुपए परीक्षा फीस देनी होगी, वहीं महिलाओं और SC/ST आवेदकों को फीस में छूट दी गई है।

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल, मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। 

आयु सीमा
न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए। 

ऐसे करें आवेदन 
योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News