सेंट स्टीफंस कॉलेज के निर्णय को शिक्षकों ने दी कोर्ट में चुनौती

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 10:41 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के सेंट स्टीफंस कॉलेज की सुप्रीम काउंसिल के निर्णय को कॉलेज के शिक्षकों द्वारा कोर्ट में चुनौती दी गई है। दरअसल सेंट स्टीफंस कॉलेज में चर्च प्रतिनिधियों को कॉलेज की दाखिला प्रक्रिया और इंटरव्यू पैनल में शामिल करने के निर्णय को लेकर कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के तीन शिक्षक सदस्य एनपी ऐश्ले, अभिषेक सिंह और नंदिता नारायण ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कॉलेज की सुप्रीम काउंसिल के निर्णय पर तत्काल रोक के लिए शिक्षकों द्वारा दायर याचिका पर शनिवार को विशेष सुनवाई की गई है।

PunjabKesari

जज हरी शंकर ने शिक्षकों का पक्ष सुना है जिसमें 12 जून को मामले में अगली सुनवाई की जाएगी। कोर्ट में शिक्षकों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील सुनील मैथ्यूज ने बताया कि उनके द्वारा कोर्ट को यह बताया गया है कि सुप्रीम काउंसिल द्वारा लिया गया निर्णय कॉलेज के संविधान के खिलाफ है। इससे कॉलेज के प्रशासन में सुप्रीम काउंसिल का हस्तक्षेप बढ़ जाएगा, जबकि ऐसा निषेध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Related News