SSC Stenographer की भर्ती परीक्षा देंगे 1.29 लाख अभ्यर्थी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्ली : एसएससी यानि (कर्मचारी चयन आयोग) की ओर से ली जाने वाली स्टेनोग्राफर की ग्रेड सी एंड डी भर्ती परीक्षा में एसएससी मध्य क्षेत्र दफ्तर के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 129020 अभ्यर्थी शामिल होंगे। गौरतलब है कि इस परीक्षा का आयोजन पांच से सात फरवरी तक दो पालियों में होगा। कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड  डाउनलोड कर सकते है। 

पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 और दूसरी पाली की तीन से पांच बजे तक होगी। मध्य क्षेत्र दफ्तर ने अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है, जिसे आयोग की वेबसाइट से अपलोड किया जा सकता है। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा यूपी और बिहार के 17 शहरों के 65 केंद्रों पर होगी। कुम्भ स्नान के कारण प्रयागराज में परीक्षा नहीं होगी। यूपी केआगरा, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, झांसी, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, मेरठ,मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News